29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल मंदिर भस्म आरती के बाद अब गर्भगृह प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

नए साल के आगमन और छुटिटयों के कारण बढ़ी भीड़

2 min read
Google source verification
mahakal_ujjain.png

उज्जैन. महाकाल मंदिर में इन दिनों लगातार भीड़ बढ़ रही है। प्रतिदिन लगभग 50 हजार श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए मंदिर समिति ने पहले भस्म आरती और अब 30 दिसंबर से 3 जनवरी तक के लिए गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में नए साल की शुरुआत में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। मंदिर प्रबंध समिति ने 30 दिसंबर यानी गुरुवार से अगले सोमवार यानी 3 जनवरी तक गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी है। इस संबंध में सोमवार शाम को आदेश जारी किए गए। इन 5 दिनों में परम्परागत पूजा में सम्मिलित होने वाले पुजारी, पुरोहित, प्रतिनिधि, ऑन ड्यूटी कर्मचारियों को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति का गर्भगृह एवं नंदी हॉल दोनों जगह प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। सभी श्रद्धालु नंदी मंडपम के पीछे गणेश मंडपम के बैरिकेड्स से ही दर्शन कर सकेंगे।

भगवान के सामने रुपए लेने वाले निलंबित
महाकाल मंदिर में शीघ्र दर्शन कराने के नाम पर श्रद्धालुओं से रुपए लेने का मामला सामने आया है। गर्भगृह निरीक्षक कमल जोशी और मुकेश गुजराती को शीघ्र दर्शन कराने के बदले रुपए लेने के कारण निलंबित कर दिया गया है। इसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हो गई, श्रद्धालु ने भी मंदिर समिति से शिकायत की थी। मंदिर समिति ने मामले में गर्भगृह का फुटेज खंगाला तो घटना की पुष्टि हो गई।

इसमें कमल जोशी और मुकेश गुजराती पैसे लेते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद मंदिर प्रबंध समिति ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। घटना रविवार दोपहर की है। समिति ने रात में सीसीटीवी फुटेज की पुष्टि होने के बाद रविवार देर रात दोनों कर्मचारियों को निलंबत कर दिया। निलंबन अवधि में दोनों को कोई भुगतान नहीं किया जाएगा।

Story Loader